Gondia Bus Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में यात्रियों से भरी बस पलटी, 9 लोगों की मौत; 25 घायल
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण बस एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को दोपहर में एक भीषण सड़क हादसे में बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। यह हादसा गोंदिया-कोहमारा राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के पास हुआ। इस हादसे में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही शिवशाही बस के आगे अचानक एक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने की कोशिश करते हुए बस के ड्राइवर ने तेजी से कट मारा, जिसके चलते बस असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। इसमें 9 यात्रियों की मौत हो गई है और कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।
दुर्घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, बस का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस सेवा को दी। इसके बाद, पुलिस और एंबुलेंस विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकालकर गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद शिवशाही बस को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में मारे गए और घायल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त
इस घटना पर प्रदेश के कार्यवाहक डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोंदिया जिले में सड़क अर्जुनी के पास एक शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कुछ यात्रियों की मृत्यु हो गई। मैं दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनके परिवार का दुख साझा करते हैं।
उन्होंने आगे लिखा, "इस घटना में घायल हुए लोगों का अगर किसी निजी अस्पताल में इलाज कराना भी पड़े तो उन्हें तुरंत ऐसा करने का निर्देश दिया गया है। मैंने गोंदिया के कलेक्टर से भी कहा है कि यदि आवश्यकता हो तो उन्हें नागपुर स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं। मैं ईश्वर से इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Road Accident: अमेठी में ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर, तीन लोगों की मौत, 4 घायल
Live Aaj Mausam Ka AQI 29 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): धुंध में लिपटी दिल्ली-एनसीआर, जहरीली हवा ने बढ़ाई टेंशन; जानें अपने शहर का हाल
यूपी में नर्स को अगवा कर गैंगरेप, गुप्तांग में मिर्च पाउडर डालने का भी आरोप
दानापुर के रास्ते पुणे जाने वालों के लिए खुशखबरी; 12 दिसंबर तक चलेगी 01482 स्पेशल ट्रेन
Traffic Advisory: मुंबई में जोमैटो फीड इंडिया कॉन्सर्ट को लेकर कई सड़कें बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited