Jhansi Road Accident: आग में स्वाहा हुईं शादी की खुशियां, भीषण एक्सीडेंट में दूल्हा समेत 4 लोग जिंदा जले

Jhansi Road Accident: यूपी के झांसी में झांसी -कानपुर हाईवे पर कार - ट्रक की भिड़ंत के बाद आग लगने से कार में सवार दूल्हा समेत चार लोगों की जिंदा जलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

4 People Died in Jhansi Road Accident

झांसी में बड़ा रोड एक्सीडेंट

Jhansi Road Accident : झांसी -कानपुर हाईवे पर शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार-ट्रक की भिड़ंत के बाद कार में आग लगने से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। कार में सवार कुल छह लोगों में से दो किसी तरह बाहर निकल आये, जबकि दूल्हा समेत चार लोगों की जिंदा जलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक ही घर के तीन सदस्य और ड्राइवर की मौत से वर-वधू पक्ष में मातम छाया हुआ है।

ये भी पढ़ें- मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, हादसे में तीन की मौत; चार गंभीर रूप से घायल

ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि झांसी जिले के एरच थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बिलाटी निवासी आकाश की बारात झांसी के ही ग्राम छपरा थाना बड़ागांव जा रही थी। कार में दूल्हा आकाश, उसका बड़ा भाई आशीष, 7 वर्षीय भतीजा येशु, दो अन्य रिश्तेदार और ड्राइवर भगत जी सहित छह लोग सवार होकर झांसी की तरफ जा रहे थे। दुल्हन के घर से कुछ किलोमीटर पहले पारीछा के पास कार में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार का पिछला हिस्सा ट्रक में फंस गया और कार के गैस सिलिंडर में आग लग गई। पीछे वाली गाड़ी में आ रहे दूल्हे के रिश्तेदारों ने तुरंत कार में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया और दो लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और तेज आवाज के साथ गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे कार में फंसे दूल्हा आकाश, भाई आशीष, भतीजे येशु और ड्राइवर भगत जी की जिंदा जलकर मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग बुझाकर चारों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दर्दनाक हादसे के बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। शादी की खुशियां में मौतों के तांडव से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited