Sri Ganganagar Road Accident: कार और रोडवेज बस की जबरदस्त भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

Sri Ganganagar Road Accident: राजस्थान के श्री गंगानगर में मंगलवार को एक कार और रोडवेज बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल शख्स को इलाज के लिए श्री गंगानगर रेफर किया गया है।

श्री गंगानगर में रोड एक्सीडेंट

Sri Ganganagar Road Accident: राजस्थान के श्री गंगानगर में मंगलवार को एक कार और रोडवेज बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल शख्स को इलाज के लिए श्री गंगानगर रेफर किया गया है। ये हादसा श्रीगंगानगर पदमपुर मार्ग पर भगवानसर के पास हुआ है। एक्सीडेंट की सूचना पर सीओ ग्रामीण अनुपम सहित चूनावढ़ पुलिस मौके पर पहुंची

है। सभी मृतक मोगा पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

2 महिलाएं और एक पुरुष की मौत

हादसा करीब दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ है, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक, कार में कुल 5 लोग सवार थे। हादसा इतना भयावह था कि कार सवार उसी में फंसे रह गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को चूनावढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं।

End Of Feed