बिहार में बड़ा हादसा, ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर; 5 की मौत

बिहार के वैशाली में एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।

ishali Road Accident

प्रतिकात्मक

वैशाली: बिहार में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हैं। वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास ट्रक और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हुई है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को इलाज के लिए वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया। सभी घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- हाथ मिलाने को तैयार राजधानी-मैनचेस्टर, खुलने वाला है 63KM लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

मोतीपुर के रहने थे मृतक

हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार टेंपो में सवार सभी लोग हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित हरोली बूढ़ी माई स्थान से पूजा कर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि तेज रफ्तार ट्रक के ऑटो को टक्कर मारने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर दो लोगों की मौत हो गई और हाजीपुर सदर अस्पताल में दो महिलाओं ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं। मृतको में तीन महिलाएं हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited