महोबा में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो श्रद्धालुओं की मौत; 22 घायल
उत्तर प्रदेश के महोबा में श्रद्धालुओं से भरी एक ‘ट्रैक्टर-ट्रॉली‘ पलटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस हादसे में 22 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
महोबा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
महोबा : बांदा जिले से सटे महोबा जिले के खरेला क्षेत्र में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ‘ट्रैक्टर-ट्रॉली‘ के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा 22 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। महोबा जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा गुप्ता ने बताया कि खरेला थाना क्षेत्र के परथनिया गांव में एक पेट्रोल पंप के नजदीक करीब 30 श्रद्धालुओं से भरी एक ‘ट्रैक्टर-ट्रॉली’ अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और इस हादसे में प्रीति (22) नामक एक महिला और पांच साल की बच्ची अनामिका की मौत हो गई।
22 अन्य श्रद्धालु घायल
उन्होंने बताया कि इस घटना में 22 अन्य श्रद्धालु भी घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके अनुसार उनमें से दो लोगों को गम्भीर हालत के मद्देनजर झांसी के अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी है।
यह भी पढ़ें - अलीगढ़ में रोडवेज बस और कार की आमने-सामने टक्कर, दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत
एसपी ने बताया कि हमीरपुर जिले के सैदपुर गांव का रहने वाला अयोध्या कुशवाहा नामक व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने रिश्तेदारों को लेकर महोबा जिले के काकुन में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये ले गयी है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Delhi-NCR में शुरू होने वाला है संस्कृति के रंगारंग उत्सव का आगाज, जानें कब से शुरू होगा SurajKund Mela 2025
नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद शातिर गिरफ्तार; दर्ज हैं कई मामले
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
जूना अखाड़े से निकाले गए IIT बाबा अभय सिंह, इस वजह से किया गया निष्कासित
झारखंड के जमशेदपुर में सनसनीखेज वारदात, बाइक से पीछा कर शख्स को मारी गोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited