Shamli Road Accident : शामली में बड़ा हादसा, दुकान में घुसा टैंकर , चार की मौत 5 घायल

Shamli Road Accident : यूपी के शामली में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

शामली रोड एक्सीडेंट

Shamli Road Accident : दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बुधवार रात एक बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने कई लोगों को अपनी चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना खंडाला कस्बे में हुई जब तेज रफ्तार टैंकर एक व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था और सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया। पुलिस के अनुसार पीड़ित दुकान के आसपास खड़े थे।

इन लोगों की हुई मौत

पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने पत्रकारों को बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोनू (30), ओमवीर मलिक (55) और विशाल (30) के रूप में हुई। एक पीड़ित की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि पांच घायलों को अस्पताल ले जाया गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है जबकि चालक भागने में सफल रहा। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

लिक्विड सीमेंट से भरा था टैंकर

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एलम के निकट लिक्विड सीमेंट से भरा टैंकर खड़ा था। जैसे ही शामली की तरफ चला तो कुछ दूरी पर एलम बाईपास के निकट बाइक सवार मोनू (30) निवासी एलम को कुचल दिया, जिससे मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक टैंकर को वहां से लेकर भाग निकला। वह कांधला बस स्टैंड के निकट बुढ़ाना मार्ग तिराहे पर अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया और घिसटता हुए पांच दुकानों को तोड़ते हुए डाक बंगले की दीवार को तोड़कर घुस गया। टैंकर पलटने से उसके नीचे कई लोग दब गए, जबकि कई चपेट में आकर घायल हो गए।

End Of Feed