Kasganj Road Accident: कानपुर हादसे से नहीं चेती सरकार! कासगंज ट्रैक्टर-ट्रॉली एक्सीडेंट में 24 मौतें, तालाब में समा गए बच्चे महिलाएं

Kasganj Road Accident: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। इस बड़े हादसे में सात मासूम बच्चे और महिलाओं समेत करीब 24 लोगों की मौत हो गई।

कासगंज ट्रैक्टर ट्रॉली एक्सीडेंट

Kasganj Road Accident: कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र में दरियावगंज के पास माघी पूर्णिमा के अवसर पर कादरगंज गंगा घाट गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर की स्टीयरिंग फेल हो गई, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गया। इस इस बड़े हादसे में सात मासूम बच्चे और महिलाओं समेत 24 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। अभी मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। घटना स्थल पर पटियाली एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस हादसे ने साल 2022 में कानपुर के घाटमपुर स्थित साढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 मौतों की याद दिला दी है।

संबंधित खबरें

राहत बचाव कार्य जारीकासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि राहत बचाव कार्य जारी है। मृतकों और घायलों को निकलवाने का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed