बीकानेर सड़क हादसा: ट्रक और कार की भीषण टक्कर, परिवार के 6 लोगों की मौत; ऐसे हुआ एक्सीडेंट

बीकानेर के महाजन सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा भारतमाला सड़क पर जैतपुर टोल के पास हुआ है।

प्रतिकात्मक

बीकानेर सड़क हादसा: भारतमाला सड़क पर जैतपुर टोल के पास गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि हनुमानगढ़ से बीकानेर की ओर जा रही एक कार ट्रेलर (ट्रक) में पीछे से जा टकराई। हरियाणा नंबर की उस कार में 7 लोग सवार थे, जो एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए। उनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारतमाला सड़क पर जैतपुर टोल और पल्लू के बीच हादसा हुआ है। कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्ची गंभीर से घायल होने के बाद इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग हनुमानगढ़ के रहने वाले थे जो बीकानेर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

End Of Feed