अमरनाथ एक्सप्रेस को लेकर बड़ा अपडेट, कई और ट्रेनों के बढ़ेंगे फेरे और रूट में बदलाव

अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो एक बार इस अपडेट के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें। क्योंकि भारतीय रेलवे कई ट्रेनों के रूट में विस्तार करने जा रहा है, जबकि कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने पर भी सहमति बन रही है, ताकि वेटिंग से निजात मिल सके।

Indian Railways

भारतीय रेल

चलो बुलावा आया है... माता ने बुलाया है... अगर आपके लिए भी माता ने बुलावा भेजा है, तो रेलवे ने भी आपकी लिए खास सुविधा की शुरुआत कर रही है। माता वैष्णो देवी के दरवाजे तक पहुंचने के लिए रेलवे यह व्यवस्था कर रहा है। विशेषतौर पर पूर्वांचल और बिहार के श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन पर सवार होकर कटरा पहुंचा अब आसान हो जाएगा। आपको आसानी से माता के दर्शन हों इसके लिए रेलवे ने अमरनाथ एक्सप्रेस को अब कटरा स्टेशन तक चलाने का फैसला लिया है। इसी तरह से रेलवे ने कई अन्य ट्रेनों को मार्ग विस्तार देने के साथ ही कई कई के फेरों में बदलाव की योजना बनाई है।
सबसे पहले माता वैष्णों के भक्तों को सौगात देते हुए रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली 12587/88 अमरनाथ एक्सप्रेस, जो गोरखपुर के रास्ते भागलपुर से जम्मूतवी के लिए जाती है को अब श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन तक चलाने की योजना बनाई है।
इसके अलावा रेलवे ने 20103/04 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस थावे तक, 13507/08 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस बढ़नी तक, 11037/38 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर एक्स्प्रेस बलरामपुर तक और 11081/82 एलटीटी-गोस्खपुर-एलटीटी एक्सप्रेस बलरामपुर तक चलाई जाएंगी।

इन रेलवे मार्गों का होगा विस्तार

  • 12587/88, 15097/15098 अमरनाथ एक्सप्रेस श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक
  • 20103/04 एलटीटी-गोरखपुर-पलटीटी थावे तक
  • 13507/08 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल बढ़नी तक
  • 11037/38 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर एक्स बलरामपुर तक
  • 11081/82 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी बलरामपुर तक
  • 22199/00 ग्वालियर-बलरामपुर-ग्वालियर बढ़नी तक
  • 05062/61 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर आगरा फोर्ट तक
  • 05345/40 कासगंज-मथुरा-कासगंज आगरा फोर्ट तक
  • 19045/46 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस थावे तक
  • 15053/54 लखनऊ-छपरा-लखनऊ थावे तक
  • 14966/65 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मऊ तक
  • 12237/38 वाराणसी-जम्मूतवी-वाराणसी बलिया तक

इन ट्रेनों के बढ़ेंगे फेरे

  • 12597/96 गोरखपुर-सीएसएमटी-गोरखपुर
  • 22921/22 बांद्रा-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस
  • 15078/77 गोमतीनगर-कामाख्या
  • 22541/42 बनारस-आनंदविहार
  • 22539/40 मऊ-आनंदविहार-मऊ
  • 22535/36 बनारस-रामेश्वरम-बनारस
  • 22976/75 बांद्रा-रामनगर-बांदा
  • 12353/12354 हावडा-लालकुआं
  • 12527/28 रामनगर-चंडीगढ़-रामनगर
  • 12107/08 एलटीटी-सीतापुर-एलटीटी
  • 15181/82 मऊ-एलटीटी-मऊ
जयपुर में कल यानी बुधवार 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी की बैठक में सभी जोन के परिचालन विभाग के अधिकारियों के बीच तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। मार्ग विस्तार और फेरे बढ़ने पर मुहर लगते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited