अमरनाथ एक्सप्रेस को लेकर बड़ा अपडेट, कई और ट्रेनों के बढ़ेंगे फेरे और रूट में बदलाव

अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो एक बार इस अपडेट के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें। क्योंकि भारतीय रेलवे कई ट्रेनों के रूट में विस्तार करने जा रहा है, जबकि कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने पर भी सहमति बन रही है, ताकि वेटिंग से निजात मिल सके।

भारतीय रेल

चलो बुलावा आया है... माता ने बुलाया है... अगर आपके लिए भी माता ने बुलावा भेजा है, तो रेलवे ने भी आपकी लिए खास सुविधा की शुरुआत कर रही है। माता वैष्णो देवी के दरवाजे तक पहुंचने के लिए रेलवे यह व्यवस्था कर रहा है। विशेषतौर पर पूर्वांचल और बिहार के श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन पर सवार होकर कटरा पहुंचा अब आसान हो जाएगा। आपको आसानी से माता के दर्शन हों इसके लिए रेलवे ने अमरनाथ एक्सप्रेस को अब कटरा स्टेशन तक चलाने का फैसला लिया है। इसी तरह से रेलवे ने कई अन्य ट्रेनों को मार्ग विस्तार देने के साथ ही कई कई के फेरों में बदलाव की योजना बनाई है।

सबसे पहले माता वैष्णों के भक्तों को सौगात देते हुए रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली 12587/88 अमरनाथ एक्सप्रेस, जो गोरखपुर के रास्ते भागलपुर से जम्मूतवी के लिए जाती है को अब श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन तक चलाने की योजना बनाई है।

End Of Feed