अनोखा विवाह! वेंटिलेपर पर पड़ी बीमार मां की आखिर इच्छा पूरी, फिल्मों के सीन जैसा था नजारा

बिहार के आरा का एक इमोशनल सीन बिल्कुल फिल्मों जैसा नजर आया। यहां एक बीमार महिला ने अपनी अंतिम इच्छा जताई, जिसके बाद परिवार और डॉक्टर की मदद से इसे पूरा होते हुए भी देखा। इस अनोखी शादी में महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर भी शामिह हुए। आइए जानें पूरा मामला।

बिहार, आरा

अक्सर फिल्मों में कुछ सीन ऐसे होते हैं कि हमारी आंखे नम हो जाती हैं। लेकिन क्या हो जब ऐसे सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिल जाएं। ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के आरा में, जिसे देखकर कोई भी इमोशनल हो जाए। दृश्य कुछ ऐसा था कि यहां के महादेव के मंदिर के पास एक एम्बुलेंस के वेंटिलेटर पर एक एक बीमार मां लेटी थी और उसके सामने थी उसकी एकलौती बेटी, जो शादी के जोड़े में खड़ी थी, जिसके बाद यहीं मंदिर में मां के आंखों के सामने बेटी की शादी कराई गई।

संबंधित खबरें

दरअसल, अस्तपताल में इलजा करा रही इस महिला की हालत देख डॉक्टर्स ने उन्हें चंद दिनों का मेहमान बताया था। अपनी हालत जानने के बाद महिला की बस एक इच्छा थी कि वह अपनी एकलौती बेटी की शादी होते देख सके। इसकी जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों ने उसकी इस इच्छा को पूरा किया। इस शादी में पूरा परिवार और गांव वाले भी शामिल थे। साथ ही इस शादी में बीमार मां का इलाज कर रहे डॉक्टर्स और उनकी टीम भी शामिल हुई।

संबंधित खबरें

बीमार मां की आखिर इच्छा पूरी

संबंधित खबरें
End Of Feed