Bihar News: 'मेडल लाओ और नौकरी पाओ', बिहार के खिलाड़ियों के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

Bihar News: वार्षिक खेल प्रतियोगिता के 50वें संस्करण के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा 'मेडल लाओ और नौकरी पाओ'। ये ऐलान उन्होंने नई स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत किया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान 'मेडल लाओ और नौकरी पाओ'

Bihar News: बिहार में युवाओं को रोजगार देने की चर्चा करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने हाल ही में एसटी में हुए वार्षिक खेल प्रतियोगिता के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वार्षिक खेल प्रतियोगिता का ये 50वां संस्करण है। इस प्रतियोगिता में तेजस्वी यादव के साथ डीजी स्पोर्ट्स और एडीजी (एसटी) रविंद्र शंकरन भी उपस्थित रहे।
एसटी में 50वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता में तेजस्वी यादव ने एक नया और बड़ा ऐलान किया। उनका ये ऐलान खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात से कम नहीं है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तेजस्वी यादव की रोजगार देने वाली ये नीति उनके लिए कितनी फायदेमंद साबित होगी ये तो बाद की बात है, फिलहाल मेडल के आधार पर मिलने वाली नौकरी खिलाड़ियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। आइए आपको तेजस्वी यादव के इस ऐलान के बारे में बताएं...

खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा 'मेडल लाओ और नौकरी पाओ'। ये ऐलान उन्होंने नई स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत किया है। 'मेडल लाओ और नौकरी पाओ' के उनके इस ऐलान का अर्थ है कि बिहार में अब जो भी खिलाड़ी मेडल लाएगा, उसे बिहार सरकार नौकरी देगी। ये नौकरी ऐसी-वैसी नौकरी नहीं होगी। बिहार सरकार के ऐलान के अनुसार मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली नौकरी सरकारी होगी।

इतने लोगों को मिलेगा नौकरी पाने का मौका

बिहार सरकार इस नई स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत राज्य के 81 लोगों को सरकारी नौकरी देने के लिए खेल को एक जरिए बना रही है। इस प्रकार खेल में अच्छा प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करने वाले जो लोग किसी भी कारण से नौकरी नहीं प्राप्त कर पा रहें, उन्हें भी अब सरकारी नौकरी का अधिकारी बनाने का प्लान कर रही है नीतीश कुमार की सरकार।
End Of Feed