Mutton Stew: बिहार के इस शहर में मिलता है यह लाजवाब डिश, 5 तरह की यूनिक वैरायटी, आप भी चखें स्वाद

अगर आप भी नॉनवेज खाने के शौकीन हैं और मटन आपका फेवरेट है तो एक बार बिहार के इश्तू मटन का स्वाद जरूर ट्राई करें। इसका स्वाद इतना लाजवाब है कि बिहार के अलावा यूपी और नेपाल के लोग भी इस मटन का स्वाद लेने पहुंचते हैं।

बिहार मटन इश्तू

अगर आप भी नॉन वेज के शौकीन हैं तो आपने कई वैरायटी ट्राई की होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नॉनवेज डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बाकी नॉनवेज डिश से बिल्कुल अलग है। इसके जायके को चखने के बाद आप इसका स्वाद भूल ही नहीं पाएंगे। इसकी खास बात है कि यह डिश भी बिहार के चम्पारण से आता है। वहीं इसके लाजवाब स्वाद को चखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। आइए जानें आखिर इस डिश की खासियत क्या है।

बिहार अपने नॉनवेज डिशेज के लिए फेमस है, वहीं बात अगर बिहार के मटन की करें तो यहां के मसालेदार मटन जैसा स्वाद आपको कहीं और नहीं मिलेगा। यही वजह है कि बिहार अपने चम्पारण मटन के लिए फेमस है और इनके यहां कई तरह के मटन की डिशेज तैयार किए जाते हैं, जिसका स्वाद एक बार चख लेने के बाद लोग इसके स्वाद के फैन हो जाते हैं।

मटन का स्वाद लेने दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग

इस स्वादिष्ट नॉनवेज डिश का नाम मटन इश्तू है। इस ललीज मटन इश्तू का स्वाद लेने सिर्फ बिहार या इसके आसपास जिले के लोग ही नहीं आते, बल्कि यूपी और नेपाल से भी लोग इसका स्वाद चखने के लिए खींचे चले आते हैं। वहीं इसकी क्वालिटी भी बेहत शानदार है और इसे बेहत ही यूनिक तरीके से तैयार किया जाता है। गौनाहा प्रखंड के जमुनिया में स्थित दुकान पर यह मटन मिलता है, जो ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जाती है।

End Of Feed