बिहार सरकार के अधिकारियों ने जारी किया अपनी संपत्ति का ब्यौरा, जानें किसके पास है कितनी जमा-पूंजी और प्रॉपर्टी
सोमवार को राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने अपनी-अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी संपत्ति की विस्तृत जानकारी सार्वजिनिक तौर पर सबके सामने रखी है। पिछले दिनों नीतीश सरकार के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है।
बिहार सरकार के अधिकारियों ने जारी किया अपनी संपत्ति का ब्यौरा
नीतीश सरकर के मंत्रियों के बाद अब राज्य के आला अफसरों ने भी अपनी सम्पत्ति की घोषणा कर दी है। इस संदर्भ में अलग-अलग विभागों ने संबधित अधिकारियों की संपत्ति की का विवरण जारी किया है। बता दें कि विभाग के स्तर पर जारी विवरण के मुताबिकइसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठके के पास न तो गाड़ी है, न कोई गहना है, सिर्फ नगद के 15 हजार हैं। उनके बचत खाते में 8.71 लाख रुपये हैं। वहीं उनके पीपीएफ अकाउंट में 56.27 लाख और जीपीएफ में केवल 1.60 करोड़ हैं।
सोमवार को राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने अपनी-अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी संपत्ति की विस्तृत जानकारी सार्वजिनिक तौर पर सबके सामने रखी है। पिछले दिनों नीतीश सरकार के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है। इसमें मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, डीजीपी आर,एस. भट्टी समेंच तमामा बड़े अधिकारी शामिल हैं।
मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के पास इतना कैश
मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के तीन बैंक अकाउंट हैं, उनमें लगभग 19 लाख रुपये हैं। उनके राजभवन की एसबीआई ब्रांच में 11.81 लाख, पाटलिपुत्र कॉलोनी की केनरा बैंक में 33 हजार तो वहीं एक्सिस बैंक में 7.70 लाख रुपये जमा हैं। मुख्य सचिव के पास शादी में मिले तोहफे में सोने की एक चेन और चार हीरे हैं। उनके पास लखनऊ में गोमती इलाके में एक 27 लाख रुपये का मकान भी है, लेकिन यहा उनकी पत्नी के साथ मिलकर खरीदा हुआ है। इसके साथ ही इनके पास विस्टा टावर गमती नगर में एक और फ्लैट है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये हैं। वहीं इनकी पत्नी ममता मेहरोत्रा के पास भी गहने हैं, जो उनकी मां से मिले हैं।
डॉ. सिद्धार्थ को कैमरे का शौख
केबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ बैंक कर्ज में डूब हए हैं। लेकिन, वह पिस्टल और कैमरे के शौख रखते हैं। उनके पास से एक निकॉन कैमरा, कैमरा लेंस के अलावा एक पिस्टल भी शामिल है। उनके बैंक अकाउंट में 52.81 लाख रुपये जमा हैं, साथ ही इन्होनें शेयर में भी इंवेस्ट किया है। इनका दिल्ली में एक फ्लैट भी है,जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है। इन्होंने बैंक से 90 लाख रुपे का लोन लिया हुआ है। इस बैंक लोन में अभी 75 लाख 52 हजार चुकाना बाकी है।
डीजीपी आरएस भट्टी के पास 91 लाख रुपये के गहने
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के पास करीब 91 लाख रुपये के गहने हैं। इन्हें गहनों का कोई शौख नहीं, लेकिन इनकी पत्नी को गहने पसंद हैं। इनके पास कैश के तौर पर 45 हजार रुपये हैं, वहीं पत्नी के पास 35 हजार रुपये। भट्टी ने अपने कार्यकाल में अब तक बैंक में 41.81 लाख रुपये रखे हैं। इन्होंने भी शेयर में निवेश किया है। इनके पास चंडीगढ़ में एक 500 वर्ग गज का मकान भी है।
कुमार रवि के पास सिर्फ इतना कैश
भवन निर्माण सचिव और पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के पास कैश के रूप में सिर्फ 10 हजार रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 17500 रुपये कैश हैं। कुमार रवि के पास 40 ग्राम और उनकी पत्नि के पास 260 ग्राम सोनो है। दोनों की कीमत करीब 9.70 लाख रुपये है। इनकी पत्नी के पास करीब 400 ग्राम चांदी भी है। इनके पास कृषि या गैर कृषि योग्य जमीन नहीं। लेकिन इनके पास पटना में जमीन है, जिसकी कीमत करीब 53 लाख रुपये है। ये उनके और उनकी पत्नी दोनों के नाम है।
जितेंद्र सिंह गंगावार के पास नगद 1. 10 लाख रुपये
अपर पुलिस महानेदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगावार के पास नगद 1य10 लाख रुपये हैं। वहीं उनके अकाउंट में करीब 1य14 करोड़ रुपये हैं। उन्होंने म्यूचुअल फेंड में 71 लाख रुपये इंवेस्ट कर रखे हैं। उनके 2023-24 के आय-व्ययमें एडीजी गंगावार के पास 100 ग्राम सोना और 50 हजार का डयमंड है। वहीं लखनऊ के जानकीपुरम और हरियाण के फरीदाबाद में फ्लैट भी है। इसके साथ ही इन्होंने 10 लाख रुपये का लोन ले रखा है।
विभाग सचिव पंकज कुमार पाल के पास 50 हजार
ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल के पास 50 हजार तो उनकी पत्नी के पास 70 हजार नगद है। उनके पास 135 ग्राम सोना और पत्नी के पास 550 ग्राम सोना है। पत्नी के वैगन आर कार भी है। दोनों के पास खेती की जमीन भी है और नोएडा में आवास भी है, जिसके लिए उन्होंने लोन ले रखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited