PM Modi in Darbhanga: दरभंगा में पीएम मोदी की जनसभा, बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट; चौकस हुआ पुलिस प्रशासन

PM Modi in Darbhanga: एक महीने में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार का पांचवा दौरा है। बिहार के दरभंगा में पीएम बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे और उनके लिए वोट मांगेंगे।

दरभंगा में पीएम मोदी की जनसभा

PM Modi in Darbhanga: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में अलग-अलग स्थानों पर चुनावी रैलियों में शामिल हो रहे हैं और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। आज पीएम मोदी बिहार के दरभंगा में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। बता दें कि चुनाव को लेकर 1 महीने के भीतर बिहार का ये दौरा पीएम मोदी का पांचवा दौरा है। दरभंगा में पीएम के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। मिली जानकारी के अनुसार, जनसभा का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले राज मैदान में किया जाएगा। प्रशासन द्वारा जनसभा की सारी तैयारी कर ली गई है।

बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

दरभंगा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने गोपाल जी ठाकुर को मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला राजद विधायक ललित यादव से होने वाला है। ललित यादव पहली बार सांसद बनने के प्रयास में है तो वहीं गोपाल जी ठाकुर दूसरी बार सांसद बनने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि दरभंगा लोकसभा सीट पर पोलिंग 13 मई 2024 यानी की चौथे चरण में होगी। चुनाव से पहले बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में और उनके लिए वोट मांगने के लिए खुद पीएम मोदी दरभंगा आ रहे हैं और यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

End Of Feed