मुजफ्फरपुर की लीची का स्वाद लेगी सारी दुनिया, इस एयरपोर्ट पर शुरू हुई कार्गो सेवा

मुजफ्फरपुर की लीजी अब घरेलू बाजार में सिर्फ चार से पांच घंटे में पहुंच जाएगी। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसे पहुंचने में 10 से 24 घंटे का समय लगेगा। इसे लेकर इस एयरपोर्ट पर कार्गो सेवा शुरू की गई है।

मुजफ्फरपुर की लीची का स्वाद लेगी दुनिया

बिहार में कई ऐसी चीजें उपजाई जाती हैं, जो दुनियाभर में मशहूर है। लेकिन, बात जब मुजफ्फरपुर की लीची की आती है तो इसका स्वाद सब भर भारी पड़ता है। यहां की शाही लीची की बात ही अलग है। हर कोई मुजफ्फरपुर के शाही और टेस्टी लीची का स्वाद के लोग दीवाने हैं। ऐसे में अब ये शाही लीची बिहार के दरभंगा और मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के अलग-अलग जिलों से देश और विदेशों में भेजे जाएंगे। जी हां, इसकी शुरुआत की दी गई है। अब कार्गो जेट से के जरिए यहां के लीची का स्वाद हर कोई ले सकेगा।

दरभंगा एयरपोर्ट ने शुरू की सेवा

कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने कऔर स्थानिय किसानों को समर्थन देने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट ने शाही लीची के परिवहन के लिए कार्गो सेवा की शुरुआत की है। इस मौके पर लीची ग्रोअर्स एसोसिएशन के सलाहकार कृष्ण गोपाल सिंह और विश्वसेना एग्रो एंड डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक स्पाइसजेट कार्गो से मैनेजर सोनू सहित दूसरे लोग शामिल हुए हैं।

End Of Feed