Bihar Firing: पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत के बाद DSP रैंक के अधिकारी को हटाया गया
Rohtas Bihar Firing: मृतक की पहचान जिले के ही सिलारी गांव निवासी राणा ओम प्रकाश सिंह उर्फ राणा के रूप में हुई है। अन्य दो घायल व्यक्ति अतुल सिंह और बिनोद सिंह हैं, जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

प्रतीकात्मक फोटो
Rohtas Firing: बिहार पुलिस ने रोहतास जिले में कथित तौर पर पुलिस गोलीबारी में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य के घायल होने के मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक (DSP) रैंक के एक अधिकारी और एक कांस्टेबल को उनके पद से हटा दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में मौजूदा पद से हटाए गए पुलिसकर्मियों में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) मोहम्मद आदिल बिलाल और कांस्टेबल चंद्रमौली नागिया शामिल हैं। अब उनका तबादला राज्य की राजधानी में पुलिस मुख्यालय में कर दिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए राज्य पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया है।आरोप है कि बिलाल ने 18 दिसंबर को सासाराम में नगर निगम कार्यालय के पास कथित आत्मरक्षा में कुछ लोगों पर गोली चलाई थी जिसमें 32 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें- Lucknow: पलासियो मॉल के पास आधी रात को हाथापाई के बाद हुई फायरिंग; जांच में जुटी पुलिस, 3 गिरफ्तार
बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, 'पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) मोहम्मद आदिल बिलाल और कांस्टेबल चंद्रमौली नागिया को सासाराम में उनके मौजूदा पद से हटाकर तत्काल प्रभाव से उनका तबादला राज्य की राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय में कर दिया गया है। मामले को आगे की जांच के लिए सीआईडी को सौंप दिया गया है।'
घटना के तुरंत बाद रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है जिनमें से एक पुलिस की ओर से और दूसरी मृतक के बड़े भाई राणा राहुल रंजन की ओर से दर्ज कराई गई है।रंजन ने आरोप लगाया कि रिश्वत देने से इनकार करने पर पुलिस ने उनके भाई को गोली मार दी।पुलिस ने बताया था कि यह घटना तब हुई जब चार लोग जन्मदिन की पार्टी से नशे की हालत में सिगरेट खरीदने के लिए रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे और पुलिस की एक टीम को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था, 'एक गश्त दल ने उन्हें देखा। वे सभी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। दोनों समूहों के बीच हाथापाई हुई और युवकों ने उन पर हमला कर दिया।' पुलिस ने बताया था कि सादे कपड़ों में एक शादी समारोह से लौट रहे पुलिस उपाधीक्षक बिलाल ने झगड़ा देखा तो वह रुक गए और अपने अंगरक्षक चंद्रमौली को हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया।
जिला पुलिस ने बताया, 'कांस्टेबल की भी बुरी तरह पीटा गया जिसके बाद डीएसपी को बचाव के लिए पहुंचना पड़ा। झड़प के दौरान, कथित तौर पर युवकों में से एक ने एयर गन से गोली चलाई, जिसके बाद डीएसपी और चंद्रमौली ने जवाबी गोलीबारी की जिससे राणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।' बिहार के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने हाल ही में सासाराम में मृतक के परिजनों से मुलाकात की और डीएसपी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

पुरानी गाड़ी की करते हो सवारी तो अब जेल जाने की करो तैयारी, जुर्माना भी भरना होगा भारी

आज का मौसम, 21 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में जारी बदलते मौसम का दौर, बिहार में पटना समेत इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

हरनंदीपुरम के लिए जमीन खरीदने पर खर्च होंगे 2300 करोड़, NCR में बसेगा नया आधुनिक शहर

सुस्ती का शिकार हुआ चारमूर्ति अंडरपास का निर्माण कार्य, जाम से जल्द मुक्ति की उम्मीद नहीं

Indigo Travel Advisory: गोवा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited