Bihar Crime: पैसों के लिए दोस्तों के साथ मिलकर ममेरे भाई का किया अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती, छह आरोपी गिरफ्तार

बिहार के वैशाली में 5 लाख के लिए एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने 7 साल के ममेरे भाई का अपहरण कर लिया। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है और 6 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Child Abduction

7 साल के बच्चे का अपहरण (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : IANS

Bihar Crime: बिहार के वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र से अगवा आदित्य कुमार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वैशाली के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने शनिवार को बताया कि 6 मार्च को देसरी थाना के रामपुर किचनी गांव निवासी दुलारचंद साह के बेटे आदित्य कुमार (7) का गांव में ही भोज खाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था।इसकी सूचना पुलिस को सात मार्च को दी गई।

स्पेशल टीम का किया गठन

अपहर्ताओं ने आदित्य के परिजनों को फोन कर पांच लाख रूपये बतौर फिरौती की मांग की थी। मामले की जांच के लिए महनार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार एक आरोपी दीनानाथ उर्फ दिनू, दुलारचंद साह का भांजा है और अपहृत आदित्य कुमार का फूफेरा भाई है।

मोबाइल और कार बरामद

उन्होंने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पांच लाख रुपए के लिए भाई ने अपने ही ममेरे भाई का दोस्तों के साथ मिलकर साजिश के तहत अपहरण किया था। इस मामले में पुलिस ने दिनू, जयप्रकाश उर्फ मुसा, सौरभ कुमार, रूपेश कुमार, राजेश कुमार और रेखा देवी को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल और कार बरामद कर लिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited