Chhath Puja Special Train 2023 : छठ पूजा में घर आने को बेताब बिहारवासी, रेलवे ने बनाया खास प्लान
त्योहारों पर घर आने वालों की बढ़ती भीड़ पर काबू के लिए रेलवे की कोशिश लगातार जारी है। रेलवे की ओर से लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं है।
छठ पर अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए आईआरसीटीसी ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है।
Chhath Puja Special Train 2023: 'जय हो छठी मैया की घरे जाइल जरूर बा' यह आवाज है हर बिहारवासी की जो इस समय अपने घर से दूर है। देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने राज्य से दूर बहुत से बिहारवासी साल भर की अपनी सभी छुट्टियां छठ पूजा में अपने घर जाने के लिए बचा कर रखते हैं। इस दौरान ट्रेनों में लोगों की आवाजाही और टिकटों की बुकिंग बहुत तेजी से होती है।
घर जाने वालों की भीड़
कई लोग महीनों पहले ही अपनी टिकट कर लेते हैं तो वहीं, कईयो का जब अचानक से प्लान बनता है तो छठ पूजा पर घर जाने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। हालांकि, रेलवे इसके मद्देनजर लगातार नए ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। रेलवे द्वारा इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि छठ पूजा के दौरान हर किसी को अपने घर जाने का मौका मिल सके।
आईआरसीटीसी की घोषणा
त्योहार पर अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए आईआरसीटीसी ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने विशेष ट्रेनों का भी इंतजाम किया गया है। कई ट्रेनें दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चल रही है।
छठ पूजा विशेष ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर (02248/02247) आनंद विहार टर्मिनल-पटना विशेष ट्रेन
इस ट्रेन 9, 11, 16 और 18 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। यह ट्रेन मध्यरात्रि में 12.30 बजे चलकर शाम 4.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में यात्रियों को ट्रेन नंबर 02247 से सफर करना होगा। यह ट्रेन इन्हीं तारीखों 9, 11, 16 और 18 नवंबर को संचालित होगी।
ट्रेन नंबर (02391/02392) पटना-आनंद विहार टर्मिनल
यह सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 25 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान चलेगी। इसके बाद वापसी दिशा में 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 03635/03636 गया-आनंद विहार टर्मिनल-गया
प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे यह 03635 ट्रेन गया से प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचती है। ट्रेन का संचालन 20 नवंबर से 8 दिसंबर तक होगा।
ट्रेन (03636) आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 07:00 बजे प्रस्थान करेगी, अगले दिन रात 08:45 बजे गया पहुंचेगी।
05557/05558 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर
05557 ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सुबह 6 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक ट्रेन रवाना होगी.
ट्रेन (05558) प्रत्येक बुधवार को सुबह 07:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:30 बजे जयनगर पहुंचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited