Chhath Puja Special Train 2023 : छठ पूजा में घर आने को बेताब बिहारवासी, रेलवे ने बनाया खास प्लान

त्योहारों पर घर आने वालों की बढ़ती भीड़ पर काबू के लिए रेलवे की कोशिश लगातार जारी है। रेलवे की ओर से लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं है।

छठ पर अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए आईआरसीटीसी ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है।

Chhath Puja Special Train 2023: 'जय हो छठी मैया की घरे जाइल जरूर बा' यह आवाज है हर बिहारवासी की जो इस समय अपने घर से दूर है। देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने राज्य से दूर बहुत से बिहारवासी साल भर की अपनी सभी छुट्टियां छठ पूजा में अपने घर जाने के लिए बचा कर रखते हैं। इस दौरान ट्रेनों में लोगों की आवाजाही और टिकटों की बुकिंग बहुत तेजी से होती है।

घर जाने वालों की भीड़

कई लोग महीनों पहले ही अपनी टिकट कर लेते हैं तो वहीं, कईयो का जब अचानक से प्लान बनता है तो छठ पूजा पर घर जाने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। हालांकि, रेलवे इसके मद्देनजर लगातार नए ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। रेलवे द्वारा इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि छठ पूजा के दौरान हर किसी को अपने घर जाने का मौका मिल सके।

आईआरसीटीसी की घोषणा

त्योहार पर अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए आईआरसीटीसी ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने विशेष ट्रेनों का भी इंतजाम किया गया है। कई ट्रेनें दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चल रही है।
End Of Feed