होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Gaya News: महाबोधि मंदिर में फिल्मी गाने पर थिरकती दो महिला पुलिसकर्मी सस्पेंड, इस वायरल वीडियो पर एक्‍शन

Gaya News: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में फिल्मी गाने पर ठुमके लगाती महिला पुलिसकर्मियों की वीडियो वायरल हो रही है। घटना की जांच करने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Bihar Two Ladies Police Suspended for Dancing and Making Reel in Mahabodhi Temple on DutyBihar Two Ladies Police Suspended for Dancing and Making Reel in Mahabodhi Temple on DutyBihar Two Ladies Police Suspended for Dancing and Making Reel in Mahabodhi Temple on Duty

महाबोधि मंदिर में महिला पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके

Gaya News: बिहार के गया में स्थित महाबोधि मंदिर में महिला पुलिस के ठुमके लगाने की एक खबर सामने आई है। कई शहरों से पुलिस के डांस करने की कई वीडियो वायरल हो रही हैं। कुछ दिन पहले मुंबई की लोकल ट्रेन में भी एक लड़की के साथ पुलिस के डांस की वीडियो वायरल हुई थी। उसी तरह से अब ऑन ड्यूटी महिला पुलिसकर्मियों ने भी डांस की रील बनाई है। डांस की ये रील उन्होंने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में बनाई है। इन महिला पुलिसकर्मियों ने 'ओ मेरी जान, अरे ओ मेरी जान... तेरे नैनों ने जाने क्या जादू किया, मैं भी गया मेरा दिल भी गया' गाने पर बनाई है।

महिला पुलिसकर्मी सस्पेंड

महिला पुलिसकर्मियों के डांस की वायरल वीडियो के बाद एसएसपी आशीष भारती ने पहले इस घटना की छानबीन की। सत्यापन में पता लगा कि इस वीडियो में जो महिला पुलिस कर्मचारी है वो बिहार विशेष सशस्त्र बल महिला बटालियन सासाराम की है। ऑन ड्यूटी लापरवाही बरतने के आरोप के साथ दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही उन पर अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed