बिहार में शीतलहर जारी, इस दिन से ठंड और दिखाएगी तेवर; IMD ने बताया कबसे बदलेगा हवाओं का रुख
Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार बिहार में हवाओं का रुख बदलने वाला है। जिस वजह से लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। रविवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार जताए जा रहे हैं। हलांकि, शनिवार को राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। आइए जानें बिहार में इन दिनों कैसा रहेगा मौसम का हाल-
बिहार का मौसम
Bihar Weather: बिहार में इन दिनों लगातार ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लेकिन, रविवार को हवा का रुख बदलने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से निचली सतह पर उत्तर पश्चिम हवा की जगह पूरवा हवा बहने की संभावना है, जिससे कि तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके साथ ही 25 दिसंबर से राज्य में सर्दी और बढ़ने के आसार हैं, इस दौरान राज्य का तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने की संभावना है।
कैसा होगा बिहार का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार पुरवा हवाओं के चलने के कारण ठंडक का एहसास नहीं होगा। जिससे की लोगों को कड़ाके की सर्दी से हल्की राहत मिलेगी। राज्य में शुक्रवार को सबसे ज्यादा सर्दी बिहार के समस्तीपुर में दर्ज की गई। जहां का तापमान 6 डिग्र4 सेल्सियस रहा। इसके साथ ही मधुबनी में सबसे ज्यादा तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार राज्य में 17 दिसंबर के बाद तापमान में और ज्यादा कमी आने की संभावना है।
बिहार में आज का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर पहाड़ों से गुजरते हुए हवा राज्य में पहुंच रही है। हवा के शुष्क होने से रात के समय सर्दी का एहसास हो रहा है। हालांकि, दिन के समय धूप निकलने से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं। हालांकि, रविवार से राज्य में सर्दी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन, उससे पहले शनिवार को तापमान में और कमी आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Weather Today: दिल्लीवासियों को कोल्ड वेव के राहत, साढ़े चार डिग्री बढ़ा तापमान, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
कैसा रहा कल बिहार का मौसम ?
राजधानी पटना में गुरुवार को 70% आर्द्रता दर्ज की गई। विभाग क अनुसार हिमालय के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने से जिससे पश्चिमोत्तर से आने वाली ठंडी से प्रदेश में कड़ाके सर्दी पड़ रही है। बिहार में अगले 15 दिनों तक तापमान में गिरावट के आसार हैं। बिहार में पिछले 15 दिनों से सबसे ज्यादा सर्दी रिकॉर्ड की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited