Vande Bharat Trains: होली से पहले बिहार को तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; यहां देखें टाइमिंग और रूट सहित सबकुछ

Vande Bharat Trains: होली से पहले बिहार को तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। पीएम मोदी द्वारा 12 मार्च को ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई जाएगी। वंदे भारत ट्रेन से लोग सुविधाओं से भरपूर यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे।

Bihar Will Get Three Vande Bharat Trains

बिहार को तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात

Vande Bharat Trains: होली त्योहार के आने से पहले बिहार को तीन नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इन तीनों को मिलाकर बिहार में 5 वंदे भारत ट्रेन हो जाएगी। बिहार को मिलने वाली तीनों वंदे भारत ट्रेन से संचालन की तिथि निर्धारित हो गई है, जिससे ट्रेनों के उद्घाटन की तैयारी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 12 मार्च को वर्चुअली तीनों वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आइए आपको बिहार को मिलने वाली तीनों वंदे भारत ट्रेनों के बारे में बताएं...

बिहार को तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात

1. पटना से लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत ट्रेन

2. पटना से न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन

3. रांची से वाराणसी वंदे भारत ट्रेन

ट्रायल रन हुआ पुरा

बिहार के पटना से लखनऊ वाया अयोध्या, पटना से न्यू जलपाईगुड़ी और रांची से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। ट्रायल पूरा होने के बाद प्रशासन द्वारा इसके संचालन का नोटिफिकेशन तैयार किया गया। संचालन की तिथि जारी करते हुए बताया गया है कि नई वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके साथ ही बता दें कि एक नई वंदे भारत ट्रेन केसरिया और हरे रंग के पैटर्न थीम के साथ तैयार की गई है।

पटना से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

पटना से लखनऊ वाया अयोध्या जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के बारे में बात करते हुए एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ये ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी जंक्शन और अयोध्या धाम जंक्शन होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। समय की बात करें तो पटना से ट्रेन का संचालन 06:05 मिनट पर होगा और ट्रेन अपने गंतव्य लखनऊ 2:45 पर पहुंचेगी। लखनऊ से पटना के लिए ट्रेन दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और पटना में रात 11:45 बजे पहुंचेगी। इस दौरान ऊपर दिए गए स्टेशनों पर ट्रेन 2 से 5 मिनट के लिए रुकेगी।

वंदे भारत ट्रेन रूट

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बख्तियारपुर, मोकामा, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, किशनगंज और कटिहार से होकर न्यू जलपाईगुड़ी जाएगी। इसके अलावा रांची से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन डीडीयू से होते हुए वाराणसी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited