Bijapur News: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में फटा प्रेशर बम, विस्फोट से एक जवान घायल
छत्तीसगढ़ के बाजीपुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के फटने से एक जवान घायल हो गया। इस घटना में कुछ नक्सलियों को भी चोट लगी है।
प्रेशर बम ब्लास्ट में एक जवान घायल (सांकेतिक फोटो)
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट हो गया, जिससे जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर साढ़े तीन बजे जांगला थाना क्षेत्र में पोटेनार गांव के पास जंगल में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी। इसी दौरान प्रेशर बम पर एक जवान का पैर पड़ने से वह फट गया और एक जवान को चोट आ गई। हालांकि अभी जवान की हालत खतरे से बाहर है।
अधिकारी ने बताया कि पोटेनार क्षेत्र में नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की इकाइयों में से डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में भेजा गया था। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल के जवान गस्त पर थे तब नक्सलियों ने सुरक्षा दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान के डीआरजी जवान सुरेश मिच्चा का पैर प्रेशर बम पर चला गया, जिससे विस्फोट हो गया और उनके पैर में चोटें आईं।
गोली लगने से नक्सली भी घायल
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गोलीबारी में दो-तीन नक्सली भी गोली लगने से घायल हो गए, लेकिन उनके सहयोगी उन्हें जंगल के अंदर ले जाने में कामयाब रहे। अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इलाके में सुरक्षाकर्मियों का तलाशी अभियान जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited