Bijapur News: नक्सलियों के लगाए IED में हुआ विस्फोट, हादसे में एक जवान घायल
बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से एक जवान घायल हो गया है। जवान गश्त पर थे इसी दौरान आईईडी पर अनजाने में पैर रखने से यह हादसा हुआ, जिसमें जवान के पैर में चोट आई है।
IED ब्लास्ट में एक जवान घायल (सांकेतिक फोटो)
जवान के पैर में आई चोट
अधिकारी ने बताया की रास्ते पर आगे बढ़ते हुए डीआरजी प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का ने अनजाने में आईईडी पर पैर रख दिया, जिसकी वजह विस्फोट हो गया और उनके पैर में चोटें आईं। उन्हें पुसनार यूनिट अस्पताल ले जाया गया, जहां से बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेहतर उपचार के लिए उन्हें हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाया जा रहा है।
डीआरजी और बस्तर फाइटर्स राज्य पुलिस की इकाइयां हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बस्तर संभाग में दिसंबर में हुईं अलग-अलग नक्सली घटनाओं में तीन सुरक्षाकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि नौ घायल हो चुके हैं। बस्तर संभाग में बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited