Bijnor News: रक्षक बना भक्षक! दारोगा ने रेप पीड़िता से की अश्लील बातें, हुआ सस्पेंड

बिजनौर में एक रेप पीड़िता ने उसके केस की जांच कर रहे दारोगा पर आरोप लगाया है कि दारोगा ने उसपर रात बिताने का दबाव डाला है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने एसपी से की है जिसके बाद दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

यूपी पुलिस का दारोगा निलंबित (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें
  • रेप पीड़िता का दारोगा पर आरोप
  • पीड़िता के साथ की अश्लील बातें
  • एसपी ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक पुलिसवाले पर रेप पीड़िता के साथ अश्लील बातें करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके केस की जांच करने वाले दारोगा ने उसे होटल बुलाया और उसपर एक रात गुजारने का दबाब बनाया। इस संबंध में एक फोन रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। युवती ने इस मामले में एसपी से आरोपी दारोगा की शिकायत की है। जिसके बाद एसपी ने मामले का संज्ञान लेकर दारोगा को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश भी दिए हैं।
यह घटना बिजनौर के हल्दौर थाने की है, जहां 12 सितंबर को पीड़िता ने रेप का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता झालु कस्बे की रहने वाली है, उसने शोएब नाम के युवक पर रेप केस किया है। जिसकी जांच झालु पुलिस चौकी के इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह कर रहे थे। पीड़िता के अनुसार दारोगा ने उसे दुष्कर्म वाली जगह पर जांच के लिए चलने को कहा था। जिसके बाद 17 अक्टूबर को वो लोग मसूरी के होटल में पहुंचे, इसी जगह पर शोएब ने पीड़िता का रेप किया था। मसूरी में पीड़िता के साथ उसकी दोस्त भी आई थी। वहीं दारोगा भी एक कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल के साथ वहां पहुंचा। पीड़िता ने बताया कि दारोगा ने उसे और उसकी दोस्त को होटल के कमरे में ले जाकर पूछताछ की। इसके बाद दारोगा ने उसे होटल में साथ रात बिताने को कहा और उससे अश्लील बाते करने लगा।

पीड़िता के विरोध पर दी धमकी

पीड़िता ने बताया कि जब उसने दारोगा की बातों का विरोध किया तो वो उन्हें लेकर देहरादून आ गया, जहां उसने शराब पीकर फिर उससे अश्लील बातें की, साथ ही यह धमकी भी दे डाली कि वो उसके रेप केस से धाराएं कम कर देगा। महिला किसी तरह उसे चकमा देकर वहां से भाग निकली और देहरादून में ही अपने रिश्तेदार के पास आ गई। लेकिन फिर भी दारोगा ने उसे फोन करके वहीं बातें की, जिसकी रिकॉर्डिंग युवती ने कर ली और बुधवार को एसपी कार्यालय जाकर आरोपी दारोगा की शिकायत की। एसपी ने दारोगा धर्मेंद्र कुमार को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया है।
End Of Feed