Bijnor Tiger AttacK: आदमखोर बाघ ने युवती को बनाया निवाला, हमला करने का अपनाया अनोखा तरीका

यूपी के बिजनौर में अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में बाघ ने युवती को अपना निवाला बना डाला। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

Bijnor Tiger AttacK

आदमखोर बाघ ने युवती को मारा

बिजनौर: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में बाघ ने एक युवती पर हमला कर मार डाला। युवती की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां और पड़ोसियों के साथ पशुओं के लिए चारा लेने खेत गई थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपकर बैठा बाघ युवती की गर्दन पर हमला कर उसे जंगल में खींच ले गया। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया तो बाघ युवती को छोड़कर भाग गया। सूचना पर रेंजर और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे हैं।

बाघ ने छिपकर किया अटैक

मामला बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व वन रेंज की कक्षा संख्या 50 का है । परिजनों के मुताबिक, सोमवार की देर शाम को गांव की रहने वाली दिलबीबी उर्फ शाबुरा 20 वर्ष पुत्री मासूम अली उर्फ निक्का अपनी मां हुस्नबीबी और पड़ोस के शाहिद और अन्य लोगों के साथ बैलगाड़ी से वन रेंज में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी। परिजनों का कहना है कि हुस्नबीबी और शाहिद और बाकी लोग पेड़ पर चढ़कर पेड़ के पत्ते और डाली तोड़ रहे थे, जबकि शबुरा नीचे खड़ी हुई उन्हें इकट्ठा करके बैलगाड़ी में रख रही थी।

मारकर भागा बाघ

इसी दौरान अचनाक झाड़ियों से निकलकर एक बाघ उसकी गर्दन पर हमला कर उसे जंगल की ओर खींच कर ले गया। यह देख वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने दरांत फेंक कर मारी और शोर मचाया। सभी लाठी ठंडा पटक कर का शोर मचाया। इस पर बाग घायल युवती को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited