Bijnor Tiger AttacK: आदमखोर बाघ ने युवती को बनाया निवाला, हमला करने का अपनाया अनोखा तरीका

यूपी के बिजनौर में अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में बाघ ने युवती को अपना निवाला बना डाला। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

आदमखोर बाघ ने युवती को मारा

बिजनौर: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में बाघ ने एक युवती पर हमला कर मार डाला। युवती की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां और पड़ोसियों के साथ पशुओं के लिए चारा लेने खेत गई थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपकर बैठा बाघ युवती की गर्दन पर हमला कर उसे जंगल में खींच ले गया। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया तो बाघ युवती को छोड़कर भाग गया। सूचना पर रेंजर और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे हैं।

बाघ ने छिपकर किया अटैक

मामला बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व वन रेंज की कक्षा संख्या 50 का है । परिजनों के मुताबिक, सोमवार की देर शाम को गांव की रहने वाली दिलबीबी उर्फ शाबुरा 20 वर्ष पुत्री मासूम अली उर्फ निक्का अपनी मां हुस्नबीबी और पड़ोस के शाहिद और अन्य लोगों के साथ बैलगाड़ी से वन रेंज में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी। परिजनों का कहना है कि हुस्नबीबी और शाहिद और बाकी लोग पेड़ पर चढ़कर पेड़ के पत्ते और डाली तोड़ रहे थे, जबकि शबुरा नीचे खड़ी हुई उन्हें इकट्ठा करके बैलगाड़ी में रख रही थी।

मारकर भागा बाघ

इसी दौरान अचनाक झाड़ियों से निकलकर एक बाघ उसकी गर्दन पर हमला कर उसे जंगल की ओर खींच कर ले गया। यह देख वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने दरांत फेंक कर मारी और शोर मचाया। सभी लाठी ठंडा पटक कर का शोर मचाया। इस पर बाग घायल युवती को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

End Of Feed