ओडिशा के अंगुल में बाइक और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, लोगों ने सड़क किया जाम

ओडिशा के अंगुल में एक बाइक और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजा की मांग की।

सांकेतिक फोटो।

Angul News: ओडिशा के अंगुल जिले में शनिवार सुबह एक मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के पंचमहला इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-55 पर हुई।

हादसे में तीन की मौत

पुलिस ने बताया कि हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान कृपा देहुरी (48), राजेंद्र प्रधान (21) और सुब्रत प्रधान (17) के रूप में हुई। बताय जा रहा है कि ये तीनों लोग अपने गांव डेरजंगा से अंगुल शहर आ रहे थे। तभी हादसा हुआ।

End Of Feed