Bike Racing में युवक ने गंवाई जान, पेड़ से टकराने के बाद बाइक की पेट्रोल टंकी में ब्लास्ट, रेसर की जिंदा जलकर मौत

जबलपुर में रेसिंग के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पेट्रोल की टंकी से बाइक में आग लग गई। आग की लपटों ने बाइकसवार युवक को भी अपनी चपेट में ले लिया और जलने से उसकी मौत हो गई।

accident

बाइक में आग लगने से युवक की मौत

Jabalpur Accident: जबलपुर में बाइक रेसिंग ने एक युवक की जिंदगी निगल ली। युवक अपने तीन दोस्तों के साथ पायली घूमने गया था। जहां से लौटते वक्त तीनों बाइक रेसिंग कर रहे थे, तभी यश तानवेश नाम के युवक की बाइक गड्ढे में जाकर अनियंत्रित हो गई और बरगी के जंगल में पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण पेट्रोल की टंकी फट गई और बाइक में आग लग गई। टंकी फटने से बाइक का पेट्रोल युवक के पर भी गिर गया। जिस कारण बाइक पर लगी आग ने युवक को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण उसकी जान चली गई। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

पल्सर 220 रेसिंग बाइक चला रहा था युवक

जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय यश तानवेश जबलपुर के आमनपुर का रहने वाला था। वह पॉलिटेक्निक कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र था। रविवार को छुट्टी होने के कारण वह अपने दोस्त आयुष विश्वकर्मा और ममेरे भाई नवजोत विनोदिया के साथ बरगी के पर्यटन स्थल पायली गया था। तीनों ही दोस्त रेसिंग बाइक के शौकीन हैं, ये लोग रविवार को रेसिंग करने के लिए पायली गए हुए थे। जहां से लौटते वक्त बरगी के वीआईपी रेस्ट हाउस के पास ये हादसा हो गया। मृतक पल्सर 220 रेसिंग बाइक चला रहा था। जब मृतक के दो दोस्त आगे निकल आए और उन्हें यश पीछे दिखाई नहीं दिया, तो वे उसे खोजने के लिए वापस लौटे। जहां उन्हें रेस्ट हाउस के पास यश और उसकी बाइक जलती हुई दिखी। जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

ये भी पढ़ें - Ghazipur Landfill Site Fire: दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद

रेसिंग का शौकीन था मृतक

मृतक बाइक रेसिंग और स्टंटबाजी का शौकीन बताया जा रहा है, वह अक्सरर रेसिंग के लिए अपने दोस्तों के साथ बाहर निकल जाया करता था। इस हादसे के पहले तीनों युवकों ने पर्यटन स्थल पायली पहुंचने पर अपने इंस्टाग्राम पर इसका स्टेटस अपडेट किया था। मृतक यश तानवेश के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाइक रेसिंग की फोटो और वीडियो भी अपलोड हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited