Bike Racing में युवक ने गंवाई जान, पेड़ से टकराने के बाद बाइक की पेट्रोल टंकी में ब्लास्ट, रेसर की जिंदा जलकर मौत

जबलपुर में रेसिंग के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पेट्रोल की टंकी से बाइक में आग लग गई। आग की लपटों ने बाइकसवार युवक को भी अपनी चपेट में ले लिया और जलने से उसकी मौत हो गई।

बाइक में आग लगने से युवक की मौत

Jabalpur Accident: जबलपुर में बाइक रेसिंग ने एक युवक की जिंदगी निगल ली। युवक अपने तीन दोस्तों के साथ पायली घूमने गया था। जहां से लौटते वक्त तीनों बाइक रेसिंग कर रहे थे, तभी यश तानवेश नाम के युवक की बाइक गड्ढे में जाकर अनियंत्रित हो गई और बरगी के जंगल में पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण पेट्रोल की टंकी फट गई और बाइक में आग लग गई। टंकी फटने से बाइक का पेट्रोल युवक के पर भी गिर गया। जिस कारण बाइक पर लगी आग ने युवक को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण उसकी जान चली गई। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

पल्सर 220 रेसिंग बाइक चला रहा था युवक

जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय यश तानवेश जबलपुर के आमनपुर का रहने वाला था। वह पॉलिटेक्निक कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र था। रविवार को छुट्टी होने के कारण वह अपने दोस्त आयुष विश्वकर्मा और ममेरे भाई नवजोत विनोदिया के साथ बरगी के पर्यटन स्थल पायली गया था। तीनों ही दोस्त रेसिंग बाइक के शौकीन हैं, ये लोग रविवार को रेसिंग करने के लिए पायली गए हुए थे। जहां से लौटते वक्त बरगी के वीआईपी रेस्ट हाउस के पास ये हादसा हो गया। मृतक पल्सर 220 रेसिंग बाइक चला रहा था। जब मृतक के दो दोस्त आगे निकल आए और उन्हें यश पीछे दिखाई नहीं दिया, तो वे उसे खोजने के लिए वापस लौटे। जहां उन्हें रेस्ट हाउस के पास यश और उसकी बाइक जलती हुई दिखी। जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

End Of Feed