Patiala News: रॉन्ग साइड में घुसते ही बस ने रौंदा, आया मौत का CCTV

पंजाब के पटियाला में न्यू बस स्टैंड पर बने ब्रिज पर रॉन्ग साइड से जा रहे बाइक सवार को एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।

रॉन्ग साइड में जाते ही बस ने रौंदा

पटियाला: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स उल्टे साइड से बाइक लेकर जा रहा है और उधर से सवारियों से भरी एक बस आ रही है, जिसने उसे टक्कर मार दी। शख्स ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। लिहाजा, उसकी मौत हो गई।

सिक्योरिटी गार्ड ने रोका

हादसा उस वक्त हुआ जब रणजीत सिंह नाम का शख्स पटियाला के न्यू बस स्टैंड पर बने ब्रिज के ऊपर से बाइक पर अपनी पत्नी को कहीं छोड़ने जा रहा था, लेकिन इस ब्रिज पर दो पहिया वाहन चलाने की अनुमति नहीं है। इसलिए जैसे यह शख्स ब्रिज पर पहुंचा वहां उसे एक सिक्योरिटी गार्ड ने रोका और उसे रॉन्ग साइड जाने के लिए कहा, लेकिन जैसे ही वह रॉन्ग साइड आगे बढ़ा आगे से आ रही पंजाब रोडवेज की बस के साथ उसकी टक्कर हो गई, जिसमें उसकी मौत हो गई है। इस मामले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है । पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed