Panipat News: जर्जर बिल्डिंग का छज्जा बाइक सवार के ऊपर गिरा, व्यक्ति की मौत, देखें वीडियो

पानीपत में एक जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के वक्त बाइक सवार अपनी पत्नी के साथ बिल्डिंग के नीचे से गुजर रहा था, तभी बिल्डिंग का छज्जा उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पत्नी इस हादसे में सुरक्षित है।

जर्जर बिल्डिंग का छज्जा बाइक सवार पर गिरा

Panipat News: हरियाणा के पानीपत में जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरने से हादसा हो गया। इस दौरान बिल्डिंग के नीचे से गुजर रहे बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बाइक पर पति-पत्नी बैठकर इस जर्जर बिल्डिंग के नीचे से गुजर रहे थे। तभी हादसे से कुछ सेकेंड पहले पत्नी की नजर ऊपर पड़ी और उसने छत को नीचे गिरते देख लिया और फौरन बाइक से उतर गई, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि बाइक सवार इस हादसे में बच नहीं पाया। बिल्डिंग का छज्जा उसके ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गई। इस हादसे को देखकर आसपास के लोग फौरन दौड़कर आए और बाइक सवार के ऊपर गिरे मलबे को हटाकर उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन उसे बचा नही सके। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed