Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने लूटा BJP विधायक का पेट्रोल पंप, CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में कुछ बेखौफ बदमाशों ने बीजेपी विधायक के पेट्रोल पंप को निशाना बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। हथियार के बल पर कर्मियों को डराया और 2.5 लाख रुपये की नकदी के साथ डीवीआर उखाड़ वहां से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने लूटा BJP विधायक का पेट्रोल पंप
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। यहां हथियार के बल पर कुछ बेखौफ बदमाशों ने बीजेपी विधायक के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मी को हथियार दिखाकर डराया और फिर केबिन में घुसकर नकदी के साथ डीवीआर को उखाड़कर फरार हो गए। पेट्रोल पंप पर लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने पर बदमाशों के फरार होने की एक वीडियो सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और टीम बनाकर रेड की जा रही है।
लाखों की नकदी लूटकर फरार हुए बदमाश
पेट्रोल पंप पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि ये घटना पानापुर थाना क्षेत्र के पखनाहा एनएच 28 के पास की है। देर रात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इस दौरान नोजल मैन की पिटाई की और मैनेजर के केबिन में घुस गए। बदमाश यहां से करीब 2.5 लाख रुपये की नकदी और सीसीटीवी डीवीआर को लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।
ये भी पढ़ें - इटावा में बड़ा हादसा, डबल डेकर स्लीपर बस और कार की जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत
पेट्रोल पंप के कर्मियों और मैनेजर ने बताया कि तीन की संख्या में 24 से 25 साल के बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। हथियार के बल पर सभी को डराया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामले पर एसएचओ पानापुर अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। इस दौरान मिली एक सीसीटीवी फुटेज में तीनों बदमाशों को फरार होते हुए देखा गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामले में टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024 Live: विजयपुर से जीती कांग्रेस, तो बुधनी में भाजपा की बढ़त बरकरार
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में 27 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार धर्मराज निषाद को बड़ी बढ़त
Kundarki Upchunav Result 2024 Live: कुंदरकी में खिल रहा 'कमल', रिजवान की साइकिल हो रही पंचर
Delhi: पकड़ा गया कांस्टेबल का हत्यारा, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में RLD उम्मीदवार की बड़ी जीत, आधिकारिक घोषणा का इंतजार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited