गोवा में एयर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी, मुंबई जा रही थी फ्लाइट, रद्द की गई उड़ान

Goa Bird Strike Flight: गोवा मे दाबोलियम एयरपोर्ट पर मुंबई की ओर उड़ान भरने जा रही फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। जिसक कारण रनवे पर ही विमान को रोकना पड़ा। विमान को जांच के लिए परिसर में खड़ा किया गया है।

एयर इंडिया फ्लाइट (सांकेतिक फोटो)

Goa Bird Strike Flight: गोवा में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां दाबोलिम एयरपोर्ट पर ब्रड स्ट्राइक की घटना हुई है। दरअसल इस एयरपोर्ट से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। जिसकी वजह से उड़ान रद्द कर दी गई। यह हादसा सुबह छह बजकर 45 मिनट पर हुआ। इस घटना के बाद आगे की जांच की जा रही है।

रनवे पर रोकना पड़ा विमान

हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘दक्षिण गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे से विमान को मुंबई के लिए उड़ान भरना था, लेकिन पक्षी के टकराने के कारण रनवे पर ही विमान को रोकना पड़ा।'' उन्होंने कहा, ''उड़ान तुरंत रद्द कर दी गई और विमान को आगे की जांच के लिए परिसर में खड़ा कर दिया गया।''

End Of Feed