Indore Murder: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के कारण आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

Indore Murder: इंदौर जिले में देर रात कुछ बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Indore Murder

बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

Indore Murder: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में देर रात कुछ बदमाशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया की आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे और भाजपा नेता मोनू कल्याणे को गोली मारकर वहां से फरार हो गए। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। भाजपा नेता की मौत की घटना के बाद से पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों और मामले की जांच में एमजी रोड थाना पुलिस जुटी हुई है।

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता मोनू कल्याणे जेल रोड पर स्थित उषा फाटक के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि रविवार को सुबह उनकी भगवा वाहन रैली थी, जिसके कारण वह देर रात तक इलाके में बैनर और पोस्टर लगवाने का कार्य कर रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और मोनू कल्याणे से किस विषय पर बात करने लगे। उसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकाली और मोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मानू के साथ मौजूद उनके दोस्तों पर भी फायरिंग की गई। मौके देखते ही आरोपी बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने आगे जानकारी दी कि गोली लगने के बाद मानू के साथी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित किया। भाजपा नेता की मौत के बाद इंदौर 03 विधानसभा के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और उनके समर्थक मानू कल्याणे के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited