Ujjain Double Murder: उज्जैन में BJP नेता रामनिवास कुमावत और पत्नी की हत्या, धारदार हथियार से काट दिया गला

Ujjain Double Murder: उज्जैन में बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई।

उज्जैन में BJP नेता और उनकी पत्नी की हत्या

उज्जैन: जिले में शनिवार की सुबह देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा में उस समय सनसनी मच गई, जब लोगों को पता चला कि पूर्व सरपंच रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी तुरंत नरवर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। चूंकि मामला बीजेपी नेता से जुड़े डबल मर्डर का था, इसीलिए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

लूट की नीयत से घर में घुसे थे बदमाश!

बताया जाता है कि देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा निवासी पूर्व सरपंच व भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई शुक्रवार रात घर में अकेले थे। तभी अचानक लूट की नीयत से कुछ लोग घर में घुसे और उन्होंने रामनिवास और उसकी पत्नी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। घटनाक्रम की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। वारदात की सूचना पर नरवर थाना प्रभारी मुकेश जारदार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है।

End Of Feed