Ayodhya Ram Mandir: राम भक्तों के लिए खुशखबरी... घर बैठे मिलेगा प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर, BJP ने तैयार किया शानदार प्लान
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा। आम जनता इसमें शामिल हो सके इसके लिए बीजेपी एक बड़ा प्लान तैयर कर रही है। इसके अनुसार लोग घर बैठे भी कार्यक्रम का हिस्सा बन पाएंगे।
अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव प्रसारण
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आता जा रहा है। इस बीच देश के लोगों में राममंदिर और रामलला के दर्शन करने का उत्साह है की बढ़ता जा रहा है। क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आम जनता उपस्थित नहीं हो सकती, इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने एक शानदार प्लान तैयार किया है। अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपने घर से शामिल हो सकता है। आम आदमी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सके इस बात को ध्यान में रखते हुए और देशवासियों को भावनाओं को समझते हुए एक प्लान तैयार किया गया है। आइए आपको उसके बारे में डिटेल में बताएं...
घर बैठे मिलेगा राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर
रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा। जिसमें कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। इस बीच आम जनता भी इस कार्यक्रम का घर बैठे आनंद ले सकती है। पूरा देश राम मय करने के लिए बीजेपी ने एक प्लान तैयार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए बड़ी स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है। ताकी घर पर होते हुए भी सभी लोग इस कार्यक्रम को देख सके और खुद को इस कार्यक्रम का हिस्सा समझें। लोगों की भावना और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को और ऐतिहासिक बनाने के लिए लाइव प्रसारण की प्लानिंग की जा रही है।
16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले 16 जनवरी से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। इतना ही नहीं अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को 'अमृत महोत्सव' का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी समेत कई बड़े दिग्गज नेता शामिल होने वाले है। जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में 10 से 15 हजार अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh: आस्था के प्रति उमड़ा जनसैलाब, अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
Jammu Kashmir: सब्सिडी में यात्रा कराएगा हेलीकॉप्टर, जल्द मौज से करिए सफर
'सैफ अली से किया वादा निभाऊंगा, नहीं बताऊंगा कितना मिला उपहार... बोला जान बचाने वाला 'ऑटो चालक'
Mumbai Bomb Hoax: मुंबई में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल पर दहशतगर्दों ने डराया
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा, कांग्रेस और AAP के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited