Ayodhya Ram Mandir: राम भक्तों के लिए खुशखबरी... घर बैठे मिलेगा प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर, BJP ने तैयार किया शानदार प्लान
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा। आम जनता इसमें शामिल हो सके इसके लिए बीजेपी एक बड़ा प्लान तैयर कर रही है। इसके अनुसार लोग घर बैठे भी कार्यक्रम का हिस्सा बन पाएंगे।
अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव प्रसारण
घर बैठे मिलेगा राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर
रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा। जिसमें कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। इस बीच आम जनता भी इस कार्यक्रम का घर बैठे आनंद ले सकती है। पूरा देश राम मय करने के लिए बीजेपी ने एक प्लान तैयार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए बड़ी स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है। ताकी घर पर होते हुए भी सभी लोग इस कार्यक्रम को देख सके और खुद को इस कार्यक्रम का हिस्सा समझें। लोगों की भावना और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को और ऐतिहासिक बनाने के लिए लाइव प्रसारण की प्लानिंग की जा रही है।
16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले 16 जनवरी से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। इतना ही नहीं अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को 'अमृत महोत्सव' का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी समेत कई बड़े दिग्गज नेता शामिल होने वाले है। जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में 10 से 15 हजार अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited