Nagpur Brick Factory Blast: नागपुर में ईंट फैक्टरी में ब्लास्ट, हादसे में एक की मौत और 9 घायल

Nagpur Brick Factory Blast: नागपुर के मौदा तालुका में स्थित ईंट की फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हादसे में 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

नागपुर ईंट फैक्ट्री विस्फोट

Nagpur Brick Factory Blast: महाराष्ट्र के नागपुर में ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट का घटना सामने आई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मौदा तालुका में स्थित ईंट की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से ये हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि अचानक बॉयलर कैसे फटा।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बॉयलर में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ। उस दौरान उसके आसपास कई लोग मौजूद थे। ब्लास्ट के कारण लगी आग की चपेट में आने से 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को नागपुर अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतक के शव को कब्जे में लिया। ब्लास्ट किस वजह से हुआ था इसकी वजह की जांच की जा रही है।
End Of Feed