VIDEO: टायर में हवा भरते समय विस्फोट, कई फीट उछला शख्स; कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

कर्नाटक के उडुपी में राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर कोटेश्वर के पास हवा भरते समय टायर फट गया। यह घटना केपीएस पीयू कॉलेज के पीछे स्थित टायर पंचर की दुकान पर हुई। 19 वर्षीय युवक अब्दुल रजीद एक निजी स्कूल बस के टायरों में हवा भरते समय घायल हो गया।

टायर में विस्फोट।

Tyre Blast Video: कर्नाटक के उडुपी में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 66 पर कोटेश्वर के पास स्थित एक टायर पंचर की दुकान पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। 19 वर्षीय अब्दुल रजीद एक निजी स्कूल बस के टायर में हवा भर रहा था, तभी अचानक टायर फट गया। विस्फोट की वजह से अब्दुल कुछ फीट दूर जा गिरा और उसका हाथ टूट गया।

बता दें कि यह घटना केपीएस पीयू कॉलेज के पीछे हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, टायर में हवा भरने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है।

कैमरे में कैद हुआ मंजर

इस घटना के वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि अब्दुल टायर में हवा भर रहा है। हवा भरते ही अचानक टायर फट जाता है और टायर के फटते ही वह हवा में उछल जाता है और फिर जमीन पर गिरता है। इस घटना में उसका हाथ टूट गया। घायल युवक को तुरंत मैंगलोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

End Of Feed