होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

MP: शिवपुरी में तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, नाव पलटने से 7 लोग डूबे; 8 को बचाया गया, CM यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

Shivpuri Boat Incident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को एक नाव पलट गई। नाव में सवार तीन महिलाएं और चार बच्चे डूब गए और 8 अन्‍य लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल ल‍िया गया। बाकी श्रद्धालुओं की तलाश जारी है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख प्रकट किया है।

Shivpuri Boat IncidentShivpuri Boat IncidentShivpuri Boat Incident

शिवपुरी में पलटी नाव

Shivpuri Boat Incident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को एक नाव पलट गई। नाव में सवार तीन महिलाएं और चार बच्चे डूब गए और 8 अन्‍य लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल ल‍िया गया। बाकी श्रद्धालुओं की तलाश जारी है।

नाव पलटने से बड़ा हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, होली मनाने के लिए टापू पर महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों को ले जा रही नाव खनियाधाना के रजवान गांव के पास माताटीला बांध में पलट गई। नाव में सवार सात लोग डूब गए, जिनमें तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ अन्य तैरकर सुरक्षित निकल आए। एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ ने इसकी पुष्टि की है।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है। गोताखोरों की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की भी मदद ली जा रही है। डूबने वालों की तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ की टीम भी बचाव अभियान में जुटी हुई है। डूबने वालों की पहचान शारदा (55) कुमकुम (15 साल) लीला (40) चाइना (14) कान्हा (7) राम देवी (35) शिवा(8) के तौर पर हुई है। शिवपुरी एसपी ने बताया है कि राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। लापता लोगों की खोज तेज कर दी गई है।

End Of Feed