Jodhpur Crime News: जोधपुर में टुकड़ों में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी; बीकानेर से जुड़ा तार

राजस्थान के जोधपुर में टुकड़ों में लाश मिली है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही इसका कनेक्शन बीकानेर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

घटनास्थल की तस्वीर।

Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार सुबह हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जोधपुर के पांच बत्ती चौराहे के पास स्थित नाले से पुलिस को टुकड़ों में एक लाश मिली है, जिसका कनेक्शन बीकानेर से बताया जा रहा है। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और बाकी के अंगों की तलाश करने में लगी हैं।

टुकड़ों में मिली लाश

जानकारी के अनुसार, पुलिस को फिलहाल हाथ, सिर व कुछ अन्य अंग मिले हैं। टुकड़ों में लाश मिलने से पूरे शहर में खलबली मच गई है। साथ ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। वहीं, नगर निगम की टीम नाले से शव के टुकड़ों की तलाश में लगी है, जबकि पुलिस की टीम टावर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से हत्यारे के सुराग का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह शव महिला का है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने एक महिला व पुरुष को अपनी कस्टडी में लिया है। इन दोनों को बीकानेर पुलिस जोधपुर लेकर आई थी और उन्हीं की निशानदेही पर नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बीकानेर पुलिस के मुताबिक उक्त महिला की हत्या 15 जून को हुई थी। इस पूरे मामले में अभी पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बचती नजर आ रही है।

End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed