Jodhpur Crime News: जोधपुर में टुकड़ों में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी; बीकानेर से जुड़ा तार
राजस्थान के जोधपुर में टुकड़ों में लाश मिली है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही इसका कनेक्शन बीकानेर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
घटनास्थल की तस्वीर।
Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार सुबह हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जोधपुर के पांच बत्ती चौराहे के पास स्थित नाले से पुलिस को टुकड़ों में एक लाश मिली है, जिसका कनेक्शन बीकानेर से बताया जा रहा है। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और बाकी के अंगों की तलाश करने में लगी हैं।
टुकड़ों में मिली लाश
जानकारी के अनुसार, पुलिस को फिलहाल हाथ, सिर व कुछ अन्य अंग मिले हैं। टुकड़ों में लाश मिलने से पूरे शहर में खलबली मच गई है। साथ ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। वहीं, नगर निगम की टीम नाले से शव के टुकड़ों की तलाश में लगी है, जबकि पुलिस की टीम टावर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से हत्यारे के सुराग का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह शव महिला का है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने एक महिला व पुरुष को अपनी कस्टडी में लिया है। इन दोनों को बीकानेर पुलिस जोधपुर लेकर आई थी और उन्हीं की निशानदेही पर नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बीकानेर पुलिस के मुताबिक उक्त महिला की हत्या 15 जून को हुई थी। इस पूरे मामले में अभी पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बचती नजर आ रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 15 जून को बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी में एक महिला का कटा हुआ धड़ मिला था। इसके बाद बीकानेर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की मदद से एक संदिग्ध गाड़ी को चिह्नित कर इस पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर जोधपुर के रातानाडा स्थित बरसाती नाले में से महिला का कटा हुआ सिर और हाथ बरामद किया है।
बीकानेर से जुड़ा तार
बताया जा रहा है कि मृतक महिला जोधपुर की थी और बीकानेर में ले जाकर जोधपुर के ही दोनों आरोपियों ने उसकी हत्या की। हत्या का क्या कारण रहा और किस वजह से जोधपुर से बीकानेर ले जाकर महिला की हत्या की गई? इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही बीकानेर पुलिस खुलासा करेगी। फिलहाल बीकानेर एसपी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इस मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है।
वही, मृतका पाली निवासी मुस्कान बताई जा रही है। आरोपी विकास मान और संगीता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विकास मान झुंझुनूं निवासी है और जोधपुर में रहता था ओर संगीता पीलीबंगा हनुमानगढ़ निवासी है, जो जोधपुर में रहती है संगीता और मुस्कान दोनों जोधपुर में साथ रहते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited