Bokaro News: स्टील प्लांट में मेंटनेंस कार्य के दौरान हादसा, आग लगने से मची अफर-तफरी, हालात पर पाया गया काबू

Bokaro Steel Plant: बोकारो स्टील प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के दौरान गैस फैलने और आग लगने की खबर सामने आई है। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया है और हालात भी अब सामान्य हैं।

Bokaro Steel Plant

बोकारो स्टील प्लांट में हादसा (फोटो साभार - ट्विटर)

तस्वीर साभार : IANS

Bokaro Steel Plant: बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में शनिवार को गैस का गुबार उठने से अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। कर्मचारी और अधिकारी भागकर बाहर आए। दो से तीन कर्मियों के अचेत होने की खबर है। उनका प्लांट के अंदर ही इलाज किया गया है। करीब घंटे भर बाद स्थिति सामान्य हो गई है।

नियंत्रण में स्थिति

बीएसएल प्रबंधन के अफसरों ने कहा है कि मेंटेनेंस के दौरान कंपेनसेटर चेंज करने के दौरान आग लगी थी और काफी मात्रा में धुआं फैल गया। आग बुझा दी गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आग और गैस फैलने की खबर मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें - Elvish Yadav: रडार में एल्विश यादव, 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

आग पर तुरंत पाया गया काबू

अधिकारियों के मुताबिक मेंटेनेंस वर्क के दौरान पाइपलाइन में कटिंग व वेल्डिंग का काम हो रहा था। वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर जमा नेफ्था, सल्फर व अन्य ज्वलनशील सामग्री में आग लग गई और उससे धुआं निकलने लगा। पाइपलाइन के जरिए यह धुआं हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया और इसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और अब हालात सामान्य हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited