Sanjay Dutt in Gaya: पिंडदान करने गया पहुंचे फिल्म स्टार संजय दत्त, पूर्वजों की शांति के लिए करी प्रार्थना

Sanjay Dutt in Gaya: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पूर्वजों की शांति के लिए और पिंडदान करने के लिए बिहार के गया पहुंचे। विष्णुपद मंदिर में पितरों की शांति के लिए प्रार्थना की।

संजय दत्त पिंडदान करने गया पहुंचे

Sanjay Dutt in Gaya: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त आज गया पहुंचे है। अभिनेता संजय दत्त अपने पितरों का पिंडदान करने गए हैं। जानकारी के अनुसार वह दोपहर में बिहार के गया पहुंचे। भारत में पिंडदान करने के लिए अक्सर ही लोग गया जाते हैं। माना जाता है कि बिहार का गया पितरों की मुक्ति के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है। गया में पितरों को शांति और मोक्ष की प्राप्ति मिलती है। यही एक बड़ा कारण है की इस स्थान को मोक्ष स्थल भी कहा जाता है।

गया के विष्णुपद मंदिर में संजय दत्त ने अपनी पिता सुनिल दत्त और माता नरगिस दत्त की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण किया। जानकारी के अनुसार संजय दत्त विशेष चार्टर्ड विमान के जरिए गया पहुंचे। एयरपोर्ट से लेकर विष्णुपद मंदिर तक सड़क मार्ग से कार में पहुंचे। गया में संजय दत्त के पहुंचने पर उन्हें देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी गई।

संजय दत्त ने मीडिया से की बात

पिंडदान करने गया पहुंचे संजय दत्त ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह यहां पितरों के लिए पिंडदान करने के लिए आए हैं। उन्होंने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां आके उन्हें बेहद सुखद महसूस होता है।

End Of Feed