Bomb Hoax: हवा में मिली बम की धमकी, अयोध्या एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

बम की धमकी के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की यूपी के अयोध्या हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। हवाईअड्डा निदेशक विनोद कुमार ने यह जानकारी दी है।

(प्रतिकात्मक फोटो)

अयोध्या: एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या हवाई अड्डे पर उसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने आपातकालीन लैंडिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान जयपुर से आ रहा था। विमानन कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक असत्यापित खाते से मिली धमकी के कारण आपातकालीन स्थिति पैदा हो गई।
‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि कुछ अन्य संचालकों के साथ एअर इंडिया एक्सप्रेस को एक असत्यापित सोशल मीडिया खाते से धमकी मिली। जवाब में, सरकार द्वारा नियुक्त बम के खतरे का आकलन वाली समिति के निर्देशानुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए। उड़ान सुरक्षित रूप से उतर गई और सभी अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही विमान को उड़ाने के लिए मंजूरी दी जाएगी। बोइंग 737-मैक्स 8 विमान में 132 यात्री सवार थे। विमानन कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार, यह विमान जयपुर से आ रहा था और अयोध्या में कुछ देर रुकने के बाद बेंगलुरु जाने वाला था।
विमान को अयोध्या हवाई अड्डे पर अपराह्न दो बजे उतरना था, लेकिन यह दो बजकर छह मिनट पर उतरा। अधिकारी ने शाम चार बजे बताया कि पहले इसे अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरनी थी, लेकिन अब इसे शाम पांच बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। अयोध्या धाम स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन इस साल के प्रारंभ में शुरू किया गया था।
End Of Feed