एयरपोर्ट के शौचालय में बम! नागपुर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी

महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी भरा संदेश मिला है।

नागपुर हवाई अड्डे को बम की धमकी

नागपुर: पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न शहरों में स्थित स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। लगातार दहशतगर्द ई-मेल के जरिए डरावना संदेश भेजकर डर का माहौल पैदा कर रहे हैं। इसी प्रकार सोमवार को नागपुर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

तीसरी बार मिली बम की धमकी

अप्रैल से अब तक यह तीसरी बार है जब डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को धमकी भरा संदेश मिला है। संपर्क करने पर हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को ‘एयरोड्रम’ के शौचालय में पाइप में बम लगाए जाने के बारे में एक ई-मेल के जरिए संदेश मिला। सुरक्षाकर्मियों ने हवाई अड्डा परिसर की गहन जांच की, लेकिन उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

End Of Feed