Palghar News: इतनी से बात नाराज किशोर ने बच्ची को उतारा मौत के घाट, सबूत मिटाने का तरीका जान रह जाएंगे हैरान

महाराष्ट्र के पालघर में चिढ़ाये जाने से नाराज एक किशोर ने आठ साल की एक बच्ची की कथित तौर पर हत्या कर दी। बच्ची का क्षत-विक्षत शव उसी चॉल के एक खाली कमरे में प्लास्टिक की थैली में मिला था।

फाइल फोटो

पालघर: जिले में एक किशोर ने महज चिढ़ाये जाने से नाराज होकर एक आठ साल की एक बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक, किशोर के पड़ोस में ही यह बच्ची रहती थी। यह घटना एक दिसंबर को पेल्हार गांव के एक चॉल में हुई और तीन दिन बाद बच्ची का शव बरामद होने के बाद यह मामला सामने आया।

16 साल के लड़के ने बच्ची को मारापुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जालना जिले से पुलिस ने हत्या के आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया, जबकि उसके पिता को पीड़िता के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वसई तालुका के पेल्हार पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि आरोपी किशोर की उम्र 16 वर्ष है।

प्लास्टिक की थैली में मिली डेडबॉडीपुलिस अधिकारी ने कहा कि बच्ची पिछले शुक्रवार को आइसक्रीम खरीदने के लिए घर से बाहर निकलने के बाद लापता हो गई थी। उसके परिवार के सदस्यों ने इस सिलसिले में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तलाश अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। चार दिसंबर को बच्ची का क्षत-विक्षत शव उसी चॉल के एक खाली कमरे में प्लास्टिक की थैली में मिला था।

End Of Feed