Breaking News: गौरीकुंड में बड़ा हादसा, मंदाकिनी नदी में गिरी बोलेरो; 14 लोग थे सवार

Breaking News: गौरीकुंड में एक बोलेरो मंदाकिनी नदी में गिर गई। वाहन में कुल 14 लोग सवार थे। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

सांकेतिक फोटो।

Gaurikund Accident: केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। गौरीकुंड में एक बोलेरो राजमार्ग से गिरकर मंदाकिनी नदी में गिर गई। वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार थे, जिनमें 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं, एक व्यक्ति का रेस्क्यू जारी है। घटना में गंभीर रूप से घायलों को हेली एम्बुलेंस से हायर सेंटर भेजा जा रहा है।

वाहन में 14 लोग थे सवार

जानकारी के अनुसार, आज सुबह 10 बजे के करीब केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड से एक किलोमीटर पीछे एक बुलेरो वाहन सड़क से नीचे गिरकर मंदाकिनी नदी में समा गई। वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार बताये जा रहे हैं। इनमें 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस के साथ मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई।

मौके पर पहुंचे राहत-बचाव दल

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड के समीप महिंद्रा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू एवं बचाव कार्यों में जुट गई।
End Of Feed