Goods Train Derail: गुजरात में मालगाड़ी पटरी से उतरी, वलसाड और सूरत के बीच यातायात ठप; मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मी

Goods Train Derail: गुजरात में वलसाड और सूरत स्टेशनों के बीच मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। इससे यातायात प्रभावित हो गया है। फिलहाल कोई हताहत की सूचना नहीं है। बता दें कि इससे एक दिन पहले यूपी के गोंडा में एक ट्रेन बेपटरी हो गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी।

घटनास्थल की तस्वीर।

Breaking News: गुजरात में शुक्रवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल यातायात प्रभावित हो गया। पश्चिमी रेलवे अधिकारी ने बताया कि वलसाड और सूरत स्टेशनों के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी है। उन्होंने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, यातायात प्रभावित हो गया है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है।

एक दिन पहले गोंडा में रेल हादसा

बता दें कि इससे एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों के अलावा कई अन्य घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

रेल हादसे में चार लोगों की मौत

इससे पहले तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी, लेकिन दुर्घटनास्थल पर कोच के नीचे से एक और शव बरामद हुआ। हालांकि, उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। इस प्रकार मौत का कुल आंकड़ा चार हो गया है।

End Of Feed