Breaking News: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, मलबे में दबने से तीन यात्रियों की मौत; आठ घायल

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार पहाड़ी से पत्थर गिरने से मलबे में दबकर कई तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है।

kedarnath

फाइल फोटो।

Breaking News: रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि पहाड़ी से पत्थर और मलबे में दबने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। इसके अलावा आठ अन्य यात्री घायल हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ है।

मौके पर तीन की मौत

जानकारी के अनुसार, गौरीकुंड से तीन किमी आगे श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर चीरबासा में ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरा, जिसके मलबे के चपेट में कई पैदल यात्री आ गए। इनमें तीन तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ घायल हो गए।

मौके पर पहुंची राहत टीम

सूचना मिलने पर चौकी गौरीकुंड पुलिस, डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों ने मौके पर देखा कि पहाड़ी से गिर रहे मलबे-पत्थर की चपेट में कई लोग आ गए हैं। साथ ही सभी घायलों को स्ट्रेचर की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुंड भिजवाया गया।

घटना पर सीएम ने जताया दुख

इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited